राजसमंद: कलक्टर ने कहा- बैंकों पर हर नागरिक का अतुलनीय विश्वास
राजसमंद। दावा रहित वित्तीय संपत्तियों (अनक्लेम्ड वित्तीय संपत्तियों) के त्वरित और सुगम निपटान के उद्देश्य से शुक्रवार को भीलवाड़ा रोड स्थित होटल स्काईलैंड में मेगा कैम्प का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने किया।