मधेपुरा: मद्य निषेध विभाग की बड़ी कार्रवाई, कोडिनयुक्त कफ सीरप और अवैध शराब के साथ 3 गिरफ्तार, 7 नशे में पकड़े गए
मधेपुरा मद्य निषेध विभाग की टीम ने मंगलवार को जिले में अवैध शराब और नशे के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत कई स्थानों पर छापामारी कर बड़ी सफलता हासिल की। टीम ने अरार थाना क्षेत्र के सुखासन वार्ड-12 में छापामारी करते हुए 200 मिलीलीटर अवैध कोडिनयुक्त कफ सीरप बरामद किया और मौके से प्रकाश साह को गिरफ्तार किया।