कामां: कामां पुलिस का सड़क सुरक्षा अभियान जारी, दर्जनों चालान कर वसूला गया जुर्माना
कामां थानाधिकारी ताराचंद शर्मा ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देशन में कामां थाना पुलिस ने सड़क सुरक्षा अभियान के तहत नाकाबंदी करते हुए वाहन चेकिंग अभियान चलाया अनियमितताएं बरतने वाले चालकों से जुर्माना वसूलते हुए दर्जनों चालान किए हैं। शनिवार शाम 5 तक तीन स्थानों पर चला वाहन चेकिंग अभियान। लोगों से की गई नियमों की पालना करने की अपील।