हटा नगर में सड़क निर्माण कार्य के चलते एक लाइन पर ही वाहनों का आवागमन होने से आये दिन जाम के हालात बन रहे...आज शुक्रवार शाम 4 बजे शहर के खचना नाका पर जाम के हालात बन गए कई वाहन घन्टो तक जाम में फंसे नजऱ आए.दरअसल हटा पन्ना मार्ग पर निर्माण कार्य होने से यातायात एक लाइन पर चल रहा लेकिन मार्ग पर वाहनों की अव्यवस्थित पार्किंग और अवैध अतिक्रमण के चलते जाम लग रहा