तिलोई: फुरसतगंज में लंबी कूद का आयोजन
Tiloi, Amethi | Nov 11, 2025 मंगलवार दोपहर करीब को महाबली वीरा पासी की जयंती के अवसर पर पैठाना गांव में विशाल लंबी कूद प्रतियोगिता व मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग जुटे और पूरे उत्साह के साथ जयंती समारोह में शामिल हुए।