लखीमपुर: अमृतागंज में किसानों के साथ बीज घोटाला, खेत में नहीं उगा एक भी पौधा, पीड़ित किसानों ने डीएम से जांच की मांग की
खीरी थाना क्षेत्र के अमृतागंज में किसानों के साथ बड़ा धोखा हुआ है। पीड़ित किसान श्रीकांत मिश्रा निवासी पटेहरा पीड़ित किसानों के साथ आज मंगलवार को लखीमपुर खीरी के कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित डीएम कार्यालय पहुंचे थे जहां। पीड़ित किसान ने बताया कि उन्होंने वीरेंद्र कुमार वर्मा पुत्र भरत प्रसाद वर्मा की कृषि बीज भंडार दुकान से 51 किलो डबलसोमो धान का बीज लिया था।