लखीसराय: समाहरणालय में कार्यक्रम आयोजित कर राष्ट्रीय पोषण माह की शुरुआत की गई
बुधवार की पूर्वाह्न 11:45 बजे समाहरणालय परिसर स्थित मंत्रणा कक्षा में कार्यक्रम आयोजित कर राष्ट्रीय पोषण माह 2025 की शुरूआत किया गया. राष्ट्रीय पोषण माह 17 सितंबर से 16 अक्टूबर तक चलेगा. मौके पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ICDS वंदना पांडेय ने बताया कि पोषण माह अंतर्गत रैलियां, नुक्कड़ नाटक, मिलेट रेसिपी प्रतियोगिता एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाए जाएंगे.