भीलवाड़ा: <nis:link nis:type=tag nis:id=जनसमस्या nis:value=जनसमस्या nis:enabled=true nis:link/>
महावीर कॉलोनी मे नाली नहीं, गंदगी का अम्बार, लोगों का जीना दुश्वार, शिकायतों के बावजूद समाधान नहीं हो रहा
भीलवाड़ा। महावीर कॉलोनी वार्ड नंबर 16 में नाली निर्माण नहीं होने के कारण स्थानीय लोग गंभीर परेशानी का सामना कर रहे हैं। इलाके की साफ-सफाई की बदहाली हालातों की कहानी खुद बयान कर रही है। कॉलोनी के बीच एक खाली भूखंड पर कूड़ा-कचरे और निर्माण मलबे का ढेर लगा हुआ है, जिससे दुर्गंध उठ रही है और बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ गया है।