धमतरी: इंतजार के बाद सड़क मरम्मत का मरहम, लोगों ने कहा- सड़क को चाहिए नवनिर्माण, लीपापोती नहीं
शहर की सड़को में रिपेयरिंग का काम शुरू हो गया है जिसे लेकर नेतागण वाहवाही लूटने का प्रयास कर रहे है मगर दूसरी ओर आम नागरिक इस कार्य को पसंद नहीं कर रहे है जिनका कहना है कि शहर की सड़के जर्जर स्थिति में पहुंच गई है जहां गड्ढों के अलावा कई जगह से सड़के भी गायब है फिर भी उसे मरम्मत किया जा रहा जबकि यहां सड़कों के नव निर्माण की जरूरत है