एटा: हाईवे पर गांव छछैना पुल के ऊपर ट्रक से टकराई मैनपुरी की ओर आ रही कार, दंपति हुए घायल, कार क्षतिग्रस्त
थाना मलावन क्षेत्र के हाईवे स्थित गांव छछैना के समीप पुल के ऊपर पर खड़े ट्रक से मैनपुरी की ओर से आ रही है कार सोमवार दोपहर टकरा गई घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गई बैठे दंपति जनपद मैनपुरी के रहने घायल हो गए, सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा और दोनों घायलों को जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।