महसी: जुड़ा में निकला विशालकाय अजगर सांप, ग्रामीणों में मची अफरातफरी, वन विभाग की टीम ने मौके पर किया रेस्क्यू
शिवपुर ब्लॉक क्षेत्र के जुड़ा गांव में एक विशालकाय अजगर सांप ग्रामीणों को दिखाई दिया। जिसके बाद अफरातफरी का माहौल हो गया। सूचना वन विभाग को दी। मौके पर वन रक्षक रामानंद मिश्रा टीम के साथ पहुंचे। स्थानीय लोगों के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। घंटों कड़ी मशक्कत के बाद सांप का रेस्क्यू किया। रामानंद मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए सांप को जंगल में छोड़ा गया है।