गौरीगंज: पुलिस कार्यालय गौरीगंज में एसपी की मौजूदगी में 'वंदे मातरम्' का सामूहिक गायन, माहौल देशभक्ति के रंग में रंगा
राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम्” के 150 गौरवशाली वर्ष पूर्ण होने पर अमेठी जिले के सभी थानों, पुलिस लाइन में सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गीत का गायन किया गया। इसी क्रम में पुलिस कार्यालय गौरीगंज में पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक व अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह की मौजूदगी में बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ “वंदे मातरम्” का सामूहिक गायन हुआ।