जावरा: महू-नीमच फोरलेन रोड पर हसन पालिया के पास लोडिंग वाहन ने बाइक को टक्कर मारी, दंपत्ति घायल, मामला दर्ज
Jaora, Ratlam | Nov 9, 2025 थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा से आज रविवार दिनांक 9 नवंबर को सुबह 10:30 बजे मिली जानकारी के मुताबिक ज्ञानप्रकाश पिता ओमप्रकाश भावसार उम्र 50 साल निवासी विवेकानंद कॉलोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें बताया कि महूनीमच फोरलेन रोड हसनपलिया के पास अज्ञात लोडिंग वाहन चालक ने मेरी बाइक केपीछे टक्कर मार जिससे मैं स्वयं व मेरी पत्नी तृप्ति घायल हुए मामला दर्ज जांच जारी।