गड़हनी: गड़हनी में 15 दिन से बिजली पोल में आ रहा करेंट, उपभोक्ताओं में दहशत
गड़हनी नगर पंचायत स्थित चन्द्रहंश मार्केट के सामने लोहे के बिजली पोल में करेंट आ रहा है। करेंट आने से उपभोक्ताओं में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों को कहना है कि 15 दिनों से बिजली विभाग में शिकायत किया जा रहा है लेकिन कोई नहीं सुन रहा है। कनीय अभियंता निर्मल कुमार ने कहा कि शुक्रवार शाम 4 बजे मिस्त्री भेजवा कर दिखवा लिया हूँ।