हाटपिपल्या: मध्यप्रदेश आजाद कोटवार कर्मचारी संघ ने तहसीलदार को ज्ञापन दिया, अनुकम्पा नियुक्ति और आर्थिक सहायता की मांग की
मध्यप्रदेश आजाद कोटवार कर्मचारी संघ तहसील इकाई ने आज मंगलवार करीब 2 बजे तहसीलदार को ज्ञापन दिया , ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि हाटपिपल्या तहसील के अंतर्गत आने वाले टप्पा सूकलिया हल्का नंबर 22 में पदस्थ कोटवार कन्हैयालाल पिता गणपत लाल का सांप के काटने से निधन हो गया जिनको आर्थिक सहायता जल्द दी जाए साथ ही मृतक के पुत्र को अनुकंपा नियुक्ति दी जाए !