बंगाणा: दलित युवकों से मारपीट मामले में राष्ट्रीय दलित मानवाधिकार अभियान की टीम बंगाणा पहुंची
Bangana, Una | Nov 9, 2025 उपमंडल बंगाणा में दलित समाज के दो युवकों से मारपीट के मामले में राष्ट्रीय दलित मानवाधिकार अभियान की टीम रविवार को मौके पर पहुंची। राज्य महासचिव राज महें ने 27 अक्तूबर को बंगाणा अस्पताल के पास दो दलित युवक अंकुश और अजय की बेरहमी से पिटाई की गई थी। उन्होंने प्रशासन से निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।