रतनगढ़: खेजड़ी के पेड़ से गिरने से गांव धातरी के निवासी व्यक्ति की हुई मौत, सुजानगढ़ पुलिस ने रतनगढ़ में शव का कराया पोस्टमार्टम
शुक्रवार को खेजड़ी के पेड़ से गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। सुजानगढ थाना अंतर्गत गांव धातरी निवासी जवाराराम पुत्र सुगनाराम सिंवर ने रतनगढ के जिला अस्पताल में सुजानगढ़ पुलिस को रिपोर्ट दी है। उनका भाई 48 वर्षीय गोदाराम पुत्र पुरखाराम सिंवर आज सुबह देदाराम के खेत मे खेजड़ी काटने गए थे। खेजड़ी के पेड़ काटते समय पैर फिसलने से गोदाराम नीचे गिर गए।