बदायूं: बदायूं के ककोड़ा गांव में गंगा तट पर रेत की चादर पर तंबुओं का शहर बसने लगा, मेला ककोड़ा
Budaun, Budaun | Oct 24, 2025 बदायूं के थाना कादरचौक क्षेत्र के ककोड़ा गांव के गंगा तट पर लगने वाले रुहेलखंड के सुप्रसिद्ध मिनी कुंभ मेला ककोड़ा की तैयारी को लेकर प्रशासन सख्त दिखाई दे रहा है।ककोड़ा मेले में मुख्य मार्गों के दोनों और बिजली सप्लाई के लिए बल्लियां लगा दी गई हैं। मेले में छोटे झूले व बड़े झूले पहुंच चुके है। मेला ककोड़ा में दुकानदारों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है ।