लालगंज: लालगंज क्षेत्र के गांवों-बाजारों में भगवान विश्वकर्मा की पूजा धूमधाम से मनाई गई, कई स्थानों पर भजन कीर्तन का आयोजन
लालगंज तहसील क्षेत्र के रामपुर मड़वा चौराहा, लहंगपुर, पटेल नगर, लालगंज, हलिया, गड़बड़ा, सिकटा, ड्रमंडगंज बरौंध, रतेह, अदवा कॉलोनी आदि गांवों और बाजारों में बुधवार 11:00बजे दिन से भगवान विश्वकर्मा की पूजा बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया। यह कार्यक्रम शाम तक चलता रहा लोगों ने भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर विधिविधान से पूजा अर्चना की है।