जयसिंहनगर: शासकीय आवासीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में एसडीएम की समझाइश के बाद छात्रों ने धरना समाप्त किया
शासकीय आवासीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में बनाए गए धान खरीदी केंद्र के विरोध में छात्रों का धरना जारी रहा। छात्रों का कहना था कि खरीदी केंद्र के कारण पढ़ाई बाधित हो रही है और परिसर में अव्यवस्था बढ़ गई है। सूचना मिलने पर जयसिंहनगर एसडीएम काजोल सिंह ने मंगलवार की दोपहर 2 बजे लगभग मौके पर पहुँचीं और छात्रों को समझाइश दी।