अभनपुर: अभनपुर में विकलांग महिला को युवा कांग्रेस महासचिव ने मदद की, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के छोटे भाई ने किया कार्य
नगर पालिका परिषद अभनपुर के अध्यक्ष के छोटे भाई एवं युवा कांग्रेस महासचिव मनीसेन गहरवारे की एक अनोखी मदद सामने आई है, जब उन्होंने बस्ती में एक विकलांग महीला को बैसाखी देकर उन्हें एक अच्छी मदद की।