गरौठा: गुरसराय–गरौठा मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार संतोष कुशवाहा की मौके पर हुई मौत
गुरसराय। गुरसराय–गरौठा के मध्य स्थित कृषि फार्म के पास बुधवार शाम लगभग 6 बजे को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। क्रेशर से गिट्टी लादकर तेज रफ्तार में आ रहे ओवरलोड ट्रक (नंबर UP 93 CT 4868) ने मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान तहसील निवाड़ी के ग्राम पजनपुरा निवासी संतोष कुशवाहा (36 वर्ष) के रूप में हुई है