सिंघवारा: सिंहवाड़ा पुलिस की पहल: दो साल बाद खोया मोबाइल मिला, प्रशांत कुमार ने थानाध्यक्ष को दिया धन्यवाद
दो साल पहले खोया हुआ मोबाइल आखिरकार मिल गया। प्रशांत कुमार भारती, जो सिहवाड़ा के भरवाड़ा के रहने वाले हैं, ने बताया कि उनका Oppo Mobile A57 4/64 GB एंड्रॉइड मोबाइल 26 अक्टूबर 2023 को दरभंगा जाने के क्रम में खो गया था। उन्होंने सिंहवाड़ा थाना में सनहा दर्ज करवाया था। आज, थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने प्रशांत कुमार को उनका मोबाइल सौंप दिया।