पोकरण: सांकड़ा गांव में विद्युत संबंधी समस्या को लेकर जीएसएस के बाहर धरना 6 दिन से जारी, ग्रामीणों ने कहा संघर्ष रहेगा जारी
मंगलवार की दोपहर करीब 2:50 पर ग्रामीणों ने मीडिया को जानकारी देकर बताया कि विद्युत संबंधी समस्या को लेकर सांकड़ा गांव के ग्रामीणों का धरना छठे दिन भी जीएसएस के बाहर जारी है ग्रामीणों का कहना है कि विद्यार्थियों के अर्धवार्षिक परीक्षाएं 20 नवंबर से है किसानों ने डिमांड राशि कई साल पहले भरी थी परंतु ना तो विद्युत कटौती में सुधार हो रहा है और ना ही कृषिकनेक्शन