पोड़ी उपरोड़ा विकास खंड के मड़ई ग्राम पंचायत में सार्वजनिक वितरण प्रणाली यानी PDS की अव्यवस्था लगातार बढ़ती जा रही है। इससे पहले पचरा का हाल हमने दिखाया था आज कि हालात हम मड़ई का दिखाने जा रहे हैं यहां भी एक दो महीने लेप्स होकर चावल पहुंच रहा है। कई ग्रामीणों को तो टिन टिन माह का चावल नही मिल पाया है, मड़ाई में महिला स्व सहायता के नाम से उचित मूल्य कि दुकान