सीतामऊ: प्याज के भाव कम मिलने से नाराज़ किसान ने तितरोद में 3 बीघा प्याज की फसल पर चलाया रोटावेटर
प्याज के कम दाम मिलने से नाराज किसान हेमंत पाटीदार ने अपने तीन बीघा खेत में लगी प्याज की फसल पर चलाया रोटावेटर,किसान ने बताया कि 70 हजार रुपए लगाने के बाद भी लागत नहीं आ रही थी इसी से परेशान होकर उठाया कदम किया वीडियो जारी,कृषि उपज मंडी मंदसौर में ₹100 से लेकर ₹200 क्विंटल के भाव से बिक रहा प्याज किसानों में नाराजगी,