मुरैना नगर: धरसोला ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव ने मिलकर कर दिया 1.21 लाख रुपए का घोटाला,कलेक्ट्रेट में दिया आवेदन#jansamasya
धरसोला ग्राम पंचायत के सरपंच नीतू शाक्य, सचिव अतर सिंह धाकड़ ने बिना निर्माण कार्य कराए एक करोड़ 21 लाख रुपए का घोटाला कर दिया, जिसकी राशि को मिलकर बंदर बांटकर लिया गया है, जिसके लिए ग्रामीणों ने कलेक्ट्में जांच के लिए आवेदन दिया है बताया गया है,इस खेल में उपयंत्री से लेकर सहायक यंत्री भी शामिल है,जिनके द्वारा अधूरे कार्यों के मूल्यांकन भी कर दिए गए हैं।