कुंडहित: बाघाशोला गांव में अजीमुश्शान इस्लाहे मुआशारा कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया
प्रखंड मुख्यालय स्थित बाघाशोला गांव में रविवार को रात 10 बजे अजीमुश्शान इस्लाहे मुआशारा कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि के तौर पर पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला के गायसावड़ा के पीर सहाब सैफुल हुसैन बुखारी मौजूद थे।साथ ही यूपी,झारखंड एवं बंगाल के कई नामी-गिरामी उलेमाओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।जलसा में कई अन्य शहरों के मशूहर उलेमाओं ने शिकरत किया