विद्यापति नगर: पटोरी: 22 नंबर रेलवे गुमटी पर ट्रेन से गिरने से व्यक्ति गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती
समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के हाजीपुर-बछवारा रेल खंड के 22 नंबर रेलवे गुमटी के पास एक व्यक्ति ट्रेन से गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत उठाकर कटोरी अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है। घायल व्यक्ति की पहचान मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर बस्ती निवासी बेचन सदा के रूप में हुई है।