बांका: शोभनाथपुर चमेलीचक आदि गांवों में जीविका दीदी ने स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया
Banka, Banka | Nov 7, 2025 शोभनाथपुर चमेलीचक आदि आधा दर्जन गांव में शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से 6 बजे तक जीविका दीदी ने स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाई। इस क्रम में कहीं रंगोली बनाकर तो कहीं कैंडल जलाकर मतदाताओं को 11 नवंबर 2025 को होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के मतदान में मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। साथ ही लोकतंत्र के महत्व को मतदाता को बताया।