जिला उर्वरक समिति की बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी रबी सत्र में किसानों को उर्वरक की उपलब्धता, वितरण और मांग की समीक्षा करना था। जिलाधिकारी ने कृषि विभाग एवं संबंधित एजेंसियों को निर्देशित किया कि सभी किसानों को आवश्यक मात्रा में उर्वरक समय से उपलब्ध कराया जाए।