लिधौरा: वर्माताल ढाबा के पास दो ट्रकों की टक्कर, एक चालक घायल, डायल 112 ने पहुंचाया अस्पताल
टीकमगढ़ जिले के वर्माताल गांव में ढाबा के पास दो ट्रैकों की टक्कर हो गई। इस घटना में एक ट्रक चालक घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक डायल 112 चालक आशीष और हेड कांस्टेबल भारत के द्वारा बताया गया कि आगे वाले ट्रक चालक ने ब्रेक लगाया तो पीछे वाला ट्रक अनियंत्रित होकर टकरा गया,आगे वाला ट्रक चालक भाग गया पीछे वाले ट्रक चालक को चोट आई है,ट्रक क्षतिग्रस्त हुआ है।