श्रीविजयनगर के यादव कॉलोनी में आवास फाइनेंस ने किया मकान कुर्क, महिला मालिक ने किया विरोध
Shree Vijainagar, Ganganagar | Nov 29, 2025
श्रीविजयनगर के यादव कॉलोनी में शनिवार दोपहर 2बजे आवास फाइनेंस की ओर से एक मकान को कुर्की करने की कार्यवाही की गई है।इस दौरान SP के आदेश पर स्थानीय पुलिस जाप्ता मौके पर तैनात रहा कंपनी अधिकारियों की ओर से मकान को कुर्क करने की कार्यवाही की गई।मौके पर मकान मलिक महिला बिरमा देवी की ओर से कार्यवाही का विरोध किया गया महिला ने बताया कि मामला न्यायालय में चल रहा है