कल्याणपुर: मुक्तापुर जूट मिल में ताला लगने से मजदूरों में आक्रोश, 2000 परिवारों पर रोज़गार और भुखमरी का संकट
कल्याणपुर प्रखंड स्थित रामेश्वर जूट मिल, मुक्तापुर को शनिवार सुबह प्रबंधन ने अचानक बंद कर दिया। गेट पर नोटिस लगते ही मजदूर आक्रोशित हो गए और धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। संघर्ष समिति के नेता रामबली महतो और यूनियन अध्यक्ष नौशाद आलम के नेतृत्व में नारेबाजी हुई। मजदूरों ने 660 रुपये दैनिक मजदूरी, बकाया भुगतान और ग्रेच्युटी लागू करने की मांग की।