बजाग: तहसील मुख्यालय में पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान, चॉकलेट देकर वाहन चलाने के नियमों की दी समझाइश
Bajag, Dindori | Nov 27, 2025 बजाग तहसील मुख्यालय में गुरुवार दोपहर 3:30 बजे पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाते हुए वाहन चालकों और आम जनों को चॉकलेट देकर नियम के साथ वाहन चलाने की समझाइश दी । दरअसल लगातार हो रहे दुर्घटनाओं के मद्देनजर बजाग पुलिस ने वाहन चालकों को और आम जनों को हेलमेट लगाने दस्तावेज पास रखने सहित यातायात नियमों की जानकारी देते हुए नियम के साथ वाहन चलाने की समझाइश दी।