बोरियो: दनवार महादेव टोला के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरी, कई घायल
रविवार के अपराह्न बोरियो- बोआरीजोर मुख्य सड़क में दनवार महादेव टोला के समीप तेज रफ्तार एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में गिरी, जिसमें करीब आधे दर्जन लोगों के घायल होने की चर्चा है । बोरियो थाना पुलिस ने स्कॉर्पियो को जेसीबी से बाहर निकाल कर कब्जे में कर लिया है तथा मामले में छानबीन कर रही है।