नीमच: ग्राहकों को बुलाने के विवाद में दो दुकानदारों में मारपीट, एक झुलसा, बघाना पुलिस ने मामला दर्ज किया
शुक्रवार को शाम 7:00 प्राप्त जानकारी के अनुसार बघाना थाना क्षेत्र में दुकानदारों के बीच ग्राहकों को इशारे से बुलाने को लेकर हुई तीखी नोक-झोंक बाद मारपीट में बदल गई, शिकायतकर्ता दीपक पुरोहित उम्र 33 ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे पड़ोसी अनिल जैन ने उसकी दुकान के खड़े ग्राहकों को इशारे कर अपनी ओर बुलाया, विरोध करने पर अनिल व उसके दो बेटों ने गाली-गलौज कर भड़काया