साउथ-वेस्ट जिले की कम्युनिटी पुलिसिंग सेल ने महिलाओं की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए आज दो बड़े कार्यक्रम किए। पहला कार्यक्रम मंगलपुरी सब्जी मंडी और दूसरा सारोजिनी नगर मार्केट में हुआ। सैकड़ों महिलाओं-लड़कियों को रोजमर्रा की जिंदगी में सुरक्षित रहने के आसान और काम के टिप्स बताए गए।