हर्रैया: हर्रैया के संसारीपुर में बोलेरो को पीछे से ट्रेलर ने मारी ठोकर, कोई हताहत नहीं
Harraiya, Basti | Nov 28, 2025 बस्ती जिले के हर्रैया थाना क्षेत्र के संसारीपुर में एक सड़क हादसा सामने आया है। यह सड़क हादसा उस वक्त सामने आया जब आगे चल रही एक बोलेरो को पीछे से ट्रेलर में जोरदार ठोकर मार दिया । इस हादसे में बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई सबसे बड़ी बात यह रही कि हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है।