केवटी रनवे: छतवन में दानी टोला के भट्टा से युवक फैयाज का शव मिला, इलाके में फैली सनसनी, तीन दिनों से था लापता
केवटी थाना क्षेत्र के छतवन निवासी 35 वर्षीय मोहम्मद फ़ैयाज़ का शव शुक्रवार की शाम दानी टोला स्थित भट्टा के पास बने एक गड्ढे से बरामद किया गया। फ़ैयाज़ पिछले तीन दिनों से लापता थे और परिजन लगातार उनकी खोजबीन में लगे हुए थे। स्थानीय लोगों ने तालाब नुमा गड्ढे में शव को देखा तो इलाके में सनसनी फैल गई। तुरंत ही ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।