कैलारस: पहाड़गढ़ तिराहे पर भीषण जाम, चार एंबुलेंस फंसी, प्रशासन के पास नहीं कोई पुख़्ता इंतज़ाम
कैलारस। कैलारस में आज 26 नवंबर को दोपहर 4:00 से लेकर 6:00 तक पहाड़गढ़ रोड तिराहे पर भीषण जाम लग गया। इस जाम में चार एंबुलेंस फंसी रही, वही जाम की सूचना मिलने पर कैलारस थाना पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जाम खुलवाने का काम किया गया। तब जाकर शाम 6:00 बजे तक जाम खुला वाया। यह जाम लगभग 1 किलोमीटर के क्षेत्र में लगा जो की पहाड़गढ़ रोड से लेकर एमएस रोड पर लगा रहा है।