मऊ: बरगढ़ के डूबी गांव में खेत से मवेशी निकालने से मना करने पर दबंगों ने 4 लोगों के साथ की मारपीट, मामला दर्ज
Mau, Chitrakoot | Sep 17, 2025 बरगढ़ के डूबी गांव में खेत में मवेशी निकालने से मना करने पर दबंग रमाशंकर शुक्ला सहित 10 लोगों ने एक ही परिवार के चार लोगों भास्कर,सविता ,गायत्री और राजा के साथ मारपीट की गई है। पीड़ित भास्कर मिश्रा की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।और आज बुधवार की दोपहर 12 बजे पीड़ित भास्कर मिश्रा और सविता का जिला अस्पताल में मेडिकल जांच कराया है।