सरदारपुर: दसई से प्याज के कण की 11 पेटी बदमाश चुरा ले गए, अमझेरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया
Sardarpur, Dhar | Nov 11, 2025 अमझेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दसई से अज्ञात बदमाश गोडाऊन का ताला तोड़कर प्याज के कण की 11 पेटियां चुरा ले गए। मामले में अमझेरा थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।