फरसाबहार: नदी की रेत में सोना तलाशते ग्रामीण, दिनभर की मजदूरी मिलती है
नदी की रेत में सोना तलाशते ग्रामीण, मिलती है दिनभर की मजदूरी मंगलवार की सुबह 10 बजे लवाकेरा गांव के ईब नदी किनारे इन दिनों ग्रामीणों और महिलाओं का रुझान सोना निकालने की ओर बढ़ गया है। सुबह से शाम तक ग्रामीण नदी की रेत छानकर सोने के कण निकालते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इससे उन्हें दिनभर की मजदूरी के बराबर आमदनी हो जाती है, जबकि कभी-कभी दो दिन की मजदूरी भ