जावरा: पोल फैक्ट्री के सामने जावरा में कार ने बाइक को टक्कर मारी, बाइक सवार घायल, मामला दर्ज
Jaora, Ratlam | Nov 9, 2025 थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा में पदस्थ उप निरीक्षक शिवाजीराव जगताप से आज रविवार दिनांक 9 नवंबर शाम के 5:00 बजे मिली जानकारी के मुताबिक पोल फैक्ट्री के सामने हाईवे रोड जावरा स्थान पर कार क्रमांक GJ 06 RF 9903 का चालक ने कार लापरवाही पूर्व चलाते बाइक चालक शांतिलाल पिता भवरलाल निनामा भील की बाइक को पीछेसे टक्कर मारी जिससे बाइक सहित नीचे गिरा घायल हुआ मामला दर्ज।