ओसियां: चाडी के मगासर में पिछले 45 दिनों से सरकारी नलकूप खराब ग्रामीणों ने जमकर किया विरोध प्रदर्शन #jansamsya
Osian, Jodhpur | Sep 17, 2025 चाडी के मगासर में पिछले 45 दिनों से सरकारी नलकूप खराब। ग्रामीणों ने जमकर किया विरोध प्रदर्शन, बोले जल्द से जल्द ट्यूबवेल को करे दुरस्त। ग्रामीण भोजाराम नेहरा ने बताया ट्यूबवेल खराब होने से आमजन के साथ पशुओं का भी हाल बेहाल। ट्यूबवेल के पास ही बनी पशु खेली में पानी नहीं आने से दर दर भटक रहे पशु।