सिंघिया: आकोन गांव: सौतेली मां और भाई ने पिता से जबरन जमीन लिखवाने का मामला न्यायालय में किया दायर
सिंघिया थाना क्षेत्र के आकोन वार्ड नंबर 10 निवासी सिरेखन साह के 35 वर्षीय पुत्र प्रमोद साह ने रोसड़ा न्यायालय में जमीनी विवाद में दायर किया जिसमे उन्होंने लिखा कि जब वह दोनों भाई छोटे थे तभी उनके माँ की मृत्यु हो गई कुछ दिनो बाद उनके पिता दूसरी शादी कर लिया जिससे दो पुत्र तीन पुत्री हैं । प्रमोद साह ने ये भी बताया कि उनके पिता का उम्र लगभग 82 वर्ष हो गया