सूर्यपुरा: कल्याणी मोड के समीप एन एच 120 पर ऑटो रिक्शा की टक्कर में एक युवक की मौत, एक हुआ जख्मी
थाना क्षेत्र के बिक्रमगंज-मलियाबाग एनएच-120 पर कल्याणी मोड़ स्थित नवनिर्मित टोल प्लाजा के समीप शुक्रवार को 02 बजे हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार सुरहुरिया गांव के एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, बाइक सवार प्रदीप कुमार (26 वर्ष), पिता प्रमोद साह तथा अंकित कुमार (18 वर्ष), पिता भोला साह दोनों निवासी सुरहुरिया