सासाराम: सासाराम में दिनदहाड़े फायरिंग, दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए
शनिवार दोपहर क़रीब 3 बजे सासाराम नगर थाना क्षेत्र के लंबेदार सट्टेदार मोहल्ले में शनिवार को दिनदहाड़े दो युवकों पर गोली चला दी गई। इस घटना में भावाडीह गांव निवासी प्रशांत पाठक और कंपनी सराय निवासी हिमांशु कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया है।