जतारा: जतारा रेंजर की कार्रवाई: अतिक्रमण बेदखली में कच्चे व पक्के मकान किए जमींदोज
वन विभाग जतारा का अतिक्रमण के विरुद्ध फिर चला बुलडोजर अतिक्रमण बेदखली के दौरान कच्चे एवं पक्के मकानों को किया गया जमीजोंद किया हैं।जतारा रेंज अंतर्गत वन अमले के द्वारा कर्मोरा परिक्षेत्र सहायक वृत की बीट मगरई नंबर 1 के कंपार्टमेंट नंबर पी-331एवं 315 के वन क्षेत्र में घूरा और गुना गांव के अतिक्रमणकारियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को बेदखल किया गया है।